शाहीनबाग में रविवार को विभिन्न धर्मों के लोग पहुंचेहवन व कीर्तन कर आंदोलन के प्रति जताया समर्थन

रविवार को शाहीन बाग में अलग ही तस्वीर देखने को मिली. विभिन्न धर्मों हिंदू, सिख, ईसाई को मानने वाले लोग 'सर्व धर्म समभाव कार्यक्रम' में जुटे. इस दौरान शाहीन बाग में हवन किया गया और सिख धर्म के अनुयायियों ने 'कीर्तन' किया. प्रदर्शनकारियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और इस बात का संकल्प लिया कि वो संविधान की समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा करेंगे. गीता, बाइबल, कुरान के अलावा गुरुवाणी का पाठ किया गया.


ये भी पढ़ें ...जब जाम में फंसे शशि थरूर, कार से उतरकर पैदल जामिया यूनिवर्सिटी पहुंचे


प्रदर्शन के एक आयोजक सईद तासीर ने बताया कि धार्मिक ग्रंथों का पाठ करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और शपथ ली. लोगों ने इसके जरिये शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के प्रति समर्थन जताया है. रविवार को दोपहर बाद प्रदर्शन में शामिल होने वालों की संख्या काफी बढ़ गई. रविवार और मौसम खुशगवार होने की वजह से लोगों ने प्रदर्शन में जमकर भागीदारी की.