दिल्ली पुलिस शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को जबरन नहीं हटाएगी. पुलिस नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश करेगी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस इलाके के कुछ प्रमुख व्यक्तियों से मिलकर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज किसी भी प्रकार का बल प्रयोग नहीं होगा.
दिल्ली स्थानीय व्यापारियों के साथ संपर्क में है. व्यापारियों से उनकी दुकानें खोलने का अनुरोध किया गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि प्रदर्शनकारी हाई कोर्ट के आदेश को समझेंगे. एक बेहतर समझ पैदा होगी और दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले रास्ते को खोला जाएगा.
वहीं शाहीन बाग में मंच से इस बात की घोषणा की जा रही है कि हमारा इसमें कोई नुकसान नहीं है. कोर्ट हमारे साथ है और हर कोई अपने साथ खड़ा है. वहीं, सरकारी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को शाहीन बाग से बैरिकेडिंग से हटाने की इजाजत दिल्ली हाई कोर्ट से मिल गई है.