दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. हालांकि पार्टी ने वीवीआईपी सीट नई दिल्ली के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से बीजेपी ने रवि नेगी को उतारा है. करावल नगर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले कपिल मिश्रा को बीजेपी ने मॉडल टाउन से मैदान में उतारा है. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता को रोहिणी से टिकट मिला है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नामों की घोषणा की. बीजेपी की सूची में अनुसूचित जाति (SC) के 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 4 महिलाओं को भी टिकट दिया है. मनोज तिवारी ने नामों की घोषणा करते हुए कहा कि गुरुवार को अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 57 उम्मीदवारों के नामों पर फैसला हुआ. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.