स्पेशल प्रोटेक्सन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा व्यवस्था मौजूदा प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री के अलावा उनके निकटम परिवार को मिलती है. गांधी परिवार के सदस्यों से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद अब यह सुविधा केवल मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रही है.
गांधी परिवार के तीनों सदस्यों से एसपीजी कवर हटाए जाने के तुरंत बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके उनकी सुरक्षा में रही एसपीजी को धन्यवाद किया है.
राहुल गांधी ने कहा, "एसपीजी में मेरे सभी भाइयों और बहनों को मैं धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने सालों से मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम किया. आपके समर्पण, आपके निरंतर समर्थन और स्नेह भरी यात्रा के लिए धन्यवाद. यह सफर मेरे लिए बेहद खास रहा है. एक बेहतरीन भविष्य के लिए शुभकामनाएं. "