भारतीय मूल के सुंदर पिचाई के हाथ आएगा गूगल का कंट्रोल

पेज ओर सर्गेई गूगल की मुख्य कंपनी एल्फ़ाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष के तौर पर अपने पद से इस्तीफ़ा देंगे.


कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि दोनों कंपनियों का काम उनके बाद भारतीय मूल के सुंदर पिचाई संभालेंगे.


पिचाई फिलहाल गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, वो एल्फ़ाबेट के भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभालेंगे.


लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन का कहना है कि वो मानते हैं कि वक्त आ गया है जब उन्हें अपने परिवारिक दायित्व निभाने हैं. हालांकि दोनों कंपनी के बोर्ड में रहेंगे.